Heart Attack के बढ़ते मामलों का Corona से कनेक्शन समझिए | ABP News | Breaking ये तस्वीरें डराने वाली हैं...चिंता बढ़ाने वाली है...क्योंकि कोई थिरक रहा था...कोई जश्न में डूबा था...कोई खेल रहा था..तो कोई मंच से बोल रहा था...लेकिन दिल की दगाबाजी ने चंद सेकेंड्स में जिंदगी का खेल खत्म कर दिया...न किसी को संभलने का मौका मिला..न ही संभालने का....हम आपकों आज दिल के धोखे की ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं....जिन्हें देख आप सिहर उठेंगे.